आज का युग मशीनों का युग है | मशीनों की वजह से हमारा जीवन बहुत ही आरामदायक हो गया है |आज के जीवन में मनुष्य मशीनों से घिरा हुआ है |दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको जिस मशीन के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम एटीएम है | Atm machine की full form automated teller machine है |
एटीएम की कुछ और प्रसिद्ध फुल फॉर्म भी है जैसे -
ATM की full form automated teller machine है|यह मानव के द्वारा बनाई गई एक मशीन है |जो एक जगह पर फिक्स होकर खड़ी रहती है |हर बैंक का अपना एक atm होता है|हमारे भारत में लगभग 238,000 एटीएम installed है|दुनिया का पहला एटीएम Scottish inventor ने बनाया था जिनका नाम shepherd Barron था|यह जून 27,1967 में खोला गया था |कुछ लोग ATM full form को (any time money ) भी कहते हैं मतलब किसी भी समय पैसा ,पर यह फुल फॉर्म इतनी proper नहीं मानी जाती है|
ATM full form in hindi
ATM = स्वचालित टेलर मशीन
Working of an ATM machine (एटीएम मशीन के काम करने का तरीका)
यह भी पढ़ें
दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं कि एटीएम से हम सब लोग पैसा निकालते हैं जितनी हमें जरूरत होती है| हम अपनी जरूरत के अनुसार एटीएम से पैसा निकालते हैं|
एटीएम से पैसा निकालने के लिए हमें एक प्लास्टिक कार्ड की जरूरत पड़ती है जिसे हम ATM debit card या फिर ATM credit card के नाम से भी जानते हैं|यह आपको बैंक के द्वारा दिया जाता है जिस बैंक में आपका account होता है|
आइए एक नजर डालते हैं एटीएम के काम करने के तरीके पर
ATM works on centrailized database system दोस्तों automatic teller machine एक डाटा टर्मिनल डिवाइस है जिसके साथ दो input and four output devices connect होते हैं|इन सभी input and output devices को processor के साथ interfaced किया जाता है|जिस तरह cpu को computer's brain कहा जाता है उसी प्रकार प्रोसेसर को atm का दिल heart कहां जाता है|
जब भी यूज़र अपना card एटीएम में insert करता है और keypad से अपना pin enter करता है एटीएम मशीन आपके कार्ड की इंफॉर्मेशन host processor को देती है और host प्रोसेसर आगे internet service provider ISP से communicate करता है क्योंकि होस्ट प्रोसेसर बैंक एटीएम मशीन से connect होता है और communicate करता है| host processor यूजर की ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट को बैंक के पास भेजता है जिस बैंक में उसका अकाउंट होता है|जब पैसा आपके बैंक अकाउंट से deduct हो जाता है तो processor एटीएम को सूचना दे देता है कि user ने इतने amount निकालने की request भेजी थी और इनकी रिक्वेस्ट को accept कर दिया जाए और इन्हें amount दे दिया जाए और ऐसे ही host processor आपके बैंक अकाउंट से आपको money provide कर देता है|
एटीएम मशीन से हम पैसे कैसे निकालते हैं?
span style="font-size: medium;"> सबसे पहले आपको ATM machine के right side पर बने एक slot में अपना एटीएम कार्ड insert करना पड़ता है उसके बाद एटीएम मशीन आपके card को read करती है यानी आपके कार्ड में बनी काली पट्टी magnetic strip की इंफॉर्मेशन को scan करती है और आपसे आपका pin personal identification number मांगती है| जैसे ही आप अपना पिन enter करते हैं मशीन आपको आपके account की सारी details आपके सामने screen पर display कर देती है और आपके बैंक के server को भी send कर देती है जिससे की मशीन और बैंक दोनों को पता चल जाता है कि आप एक genuine user है|यह सारा प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आप successfully एटीएम मशीन से अपने पैसे और अपने एटीएम कार्ड को निकाल सकते हैं|
कुछ एटीएम मशीन ऐसी भी होती है जिसमें आपको कार्ड इंसर्ट तब तक करके रखना पड़ता है जब तक आपकी पूरी transaction कंप्लीट ना हो जाए यानी जब तक आपके पैसे आपको ना मिल जाए|उसके बाद ही मशीन आपके कार्ड को ATM machine slot से receive करने को कहती है|
हमने कुछ ऐसी एटीएम मशीनें भी देखी है जिसमें आपको अपना एटीएम कार्ड सिर्फ कुछ सेकंड के लिए स्वाइप करना होता है और मशीन आपके कार्ड के डाटा को उसी टाइम रीड करके temporary save कर लेती है और ऐसी स्थिति में आपका एटीएम कार्ड भी एटीएम मशीन के slot में fix होकर नहीं रहता है|
आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन एटीएम कार्ड में binary digits i.e. (0`s and 1`s) form में save रहती है क्योंकि machine हमेशा binary number system ही समझती है
Note - एटीएम मशीन से पैसे निकालने से पहले और पैसे निकालने के बाद आपको एटीएम मशीन के number pad में बने cancel button को press करना होता है|ऐसा हम अपने ATM account की safety के लिए करते हैं|
एटीएम की कुछ और प्रसिद्ध फुल फॉर्म भी है जैसे -
- Asynchronous Transfer Mode - computer networking , telecommunications मैं use किया जाता है
- Altamira Airport - Brazil का airport है
- Angkatan Tantera Malaysia - यह एक मलेशियन शब्द है इसका मतलब Malaysian armed force है
- Association of teacher of mathematics - इसका purpose uk के इंटरनेशनल स्कूल में mathematics subject promote करना है
- Air traffic management - का aviation department में इस्तेमाल
- Atm full form in chemistry - atmospheric pressure
आखिर क्या है यह एटीएम machine ? What is ATM?
ATM full form in hindi
ATM = स्वचालित टेलर मशीन
Working of an ATM machine (एटीएम मशीन के काम करने का तरीका)
ATM machine |
यह भी पढ़ें
दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं कि एटीएम से हम सब लोग पैसा निकालते हैं जितनी हमें जरूरत होती है| हम अपनी जरूरत के अनुसार एटीएम से पैसा निकालते हैं|
एटीएम से पैसा निकालने के लिए हमें एक प्लास्टिक कार्ड की जरूरत पड़ती है जिसे हम ATM debit card या फिर ATM credit card के नाम से भी जानते हैं|यह आपको बैंक के द्वारा दिया जाता है जिस बैंक में आपका account होता है|
आइए एक नजर डालते हैं एटीएम के काम करने के तरीके पर
ATM works on centrailized database system दोस्तों automatic teller machine एक डाटा टर्मिनल डिवाइस है जिसके साथ दो input and four output devices connect होते हैं|इन सभी input and output devices को processor के साथ interfaced किया जाता है|जिस तरह cpu को computer's brain कहा जाता है उसी प्रकार प्रोसेसर को atm का दिल heart कहां जाता है|
जब भी यूज़र अपना card एटीएम में insert करता है और keypad से अपना pin enter करता है एटीएम मशीन आपके कार्ड की इंफॉर्मेशन host processor को देती है और host प्रोसेसर आगे internet service provider ISP से communicate करता है क्योंकि होस्ट प्रोसेसर बैंक एटीएम मशीन से connect होता है और communicate करता है| host processor यूजर की ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट को बैंक के पास भेजता है जिस बैंक में उसका अकाउंट होता है|जब पैसा आपके बैंक अकाउंट से deduct हो जाता है तो processor एटीएम को सूचना दे देता है कि user ने इतने amount निकालने की request भेजी थी और इनकी रिक्वेस्ट को accept कर दिया जाए और इन्हें amount दे दिया जाए और ऐसे ही host processor आपके बैंक अकाउंट से आपको money provide कर देता है|
एटीएम मशीन से हम पैसे कैसे निकालते हैं?
span style="font-size: medium;"> सबसे पहले आपको ATM machine के right side पर बने एक slot में अपना एटीएम कार्ड insert करना पड़ता है उसके बाद एटीएम मशीन आपके card को read करती है यानी आपके कार्ड में बनी काली पट्टी magnetic strip की इंफॉर्मेशन को scan करती है और आपसे आपका pin personal identification number मांगती है| जैसे ही आप अपना पिन enter करते हैं मशीन आपको आपके account की सारी details आपके सामने screen पर display कर देती है और आपके बैंक के server को भी send कर देती है जिससे की मशीन और बैंक दोनों को पता चल जाता है कि आप एक genuine user है|यह सारा प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आप successfully एटीएम मशीन से अपने पैसे और अपने एटीएम कार्ड को निकाल सकते हैं|
कुछ एटीएम मशीन ऐसी भी होती है जिसमें आपको कार्ड इंसर्ट तब तक करके रखना पड़ता है जब तक आपकी पूरी transaction कंप्लीट ना हो जाए यानी जब तक आपके पैसे आपको ना मिल जाए|उसके बाद ही मशीन आपके कार्ड को ATM machine slot से receive करने को कहती है|
हमने कुछ ऐसी एटीएम मशीनें भी देखी है जिसमें आपको अपना एटीएम कार्ड सिर्फ कुछ सेकंड के लिए स्वाइप करना होता है और मशीन आपके कार्ड के डाटा को उसी टाइम रीड करके temporary save कर लेती है और ऐसी स्थिति में आपका एटीएम कार्ड भी एटीएम मशीन के slot में fix होकर नहीं रहता है|
आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन एटीएम कार्ड में binary digits i.e. (0`s and 1`s) form में save रहती है क्योंकि machine हमेशा binary number system ही समझती है
Note - एटीएम मशीन से पैसे निकालने से पहले और पैसे निकालने के बाद आपको एटीएम मशीन के number pad में बने cancel button को press करना होता है|ऐसा हम अपने ATM account की safety के लिए करते हैं|
कभी भी अपने एटीएम कार्ड का पिन किसी के साथ शेयर ना करें|
अगर आपको लगे कि मेरे एटीएम से अपने आप पैसे कट रहे हैं तो सीधे अपने बैंक शाखा से संपर्क करें |
अपने बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करें ताकि transaction होने पर फौरन आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाए|
एटीएम कार्ड के गुम हो जाने पर इसे तुरंत ही ब्लॉक करवा दें ताकि कोई और इसका गलत फायदा ना उठा सके|
इंटरनेट से online shopping करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस वेबसाइट से आप शॉपिंग कर रहे हैं वह वेबसाइट genuine हो क्योंकि अक्सर hackers fake ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स बना लेते हैं और यूजर्स को हर समय टारगेट करते रहते हैं|लोगों की credit card details चुरा लेते हैं और उसका misuse करते हैं|हमेशा अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर लैपटॉप से पेमेंट करने की कोशिश करें|
अपने एटीएम pin को हमेशा secret रखें|
कुछ लोग टेलीफोन कॉल के जरिए बैंक का नाम लेकर भी आपके ATM पिन और बैंक अकाउंट डिटेल्स को जानने की कोशिश करते हैं|मेरा आपसे अनुरोध है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें|ऐसे लोगों को अपनी बैंक डिटेल्स and एटीएम पिन ना बताएं क्योंकि बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर आपकी पर्सनल डिटेल नहीं पूछेगा|
अगर आपको लगे कि आपने गलती से अपने एटीएम पिन किसी को बता दिया है तो आप nearest atm जाकर अपना pin change भी सकते हैं|
ATM machines input and output devices
> keypad - input device - जब ATM machine आपके ATM card को accept कर लेती है उसके बाद आपको keypad की जरूरत पड़ती है ताकि keypad की मदद से आप अपने personal identification pin को enter कर सकें|
> Card reader - input device - card reader का काम आपकी एटीएम कार्ड से इनफॉरमेशन को read करना होता है|अगर आपका कार्ड बिल्कुल सही है मेरा मतलब है कि आपके कार्ड पर किसी भी प्रकार का कोई भी scratch नहीं है तो ऐसे में card reader आपके कार्ड को अच्छे से read कर लेगा और आगे का pricess करेगा और अगर आपके कार्ड पर scratches हैं तो कार्ड रीडर error show करेगा|
> Display screen - output device - एटीएम से पैसा निकालने का प्रोसेस step - by - step होता है और यह सारा step by step process आप screen में देख सकते हैं|एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालने के बाद आपको क्या-क्या स्टेप फॉलो करना है यह सब आपको एटीएम मशीन की display screen बताती है आपको guide करती है|
> Speaker - output device - जब भी आप अपने एटीएम machine के कीपैड से कोई भी button press करते हैं|आपको हर button press करने पर एक आवाज सुनाई देगी जिसकी वजह machine में लगे स्पीकर है|
> Cash dispenser - output device - cash dispenser ATM मशीन का वह हिस्सा होता है जहां से आप आखिर में अपनी payment receive करते हैं|
> Receipt printer - output device - cash dispenser section से money receive करने के बाद receipt printer आपको रिसिप्ट प्रिंट करके देगा जिस पर आप की transaction date , day and time mention किया गया होगा|receipt का फायदा यह होता है कि आपको इससे पता चल जाता है कि आपके अकाउंट में कितना money अभी बचा हुआ है|
Automatic teller machine के फायदे
- एटीएम मशीन से आपको हमेशा नए नोट ही मिलेंगे|
- एटीएम मशीन की वजह से बैंक कर्मचारियों का भी burden कम हो गया है|
- एटीएम machine अपने customers को 24 hours service प्रोवाइड करती है|
- Tourists and travellers के लिए बहुत ही फायदेमंद है|
- In the ATM cabin आपकी privacy का भी पूरा ध्यान रखा जाता है|
Types of ATM machine
- Leased line machines
- Dial up machines
- Leased line machines - Leased line ATM machines को operate करने की cost बहुत high होती है|इन मशीनों को four point telephone wire के जरिए host processor से connect किया जाता है|
- Dial up machines - Dial up ATM machines में होस्ट processor को normal telephone line के जरिए modem को इस्तेमाल में लेकर कनेक्ट किया जाता है|dial up ATM machines ki cost leased line ATM machines से कम होती है|
Some basic featues of Atm
- अपने अकाउंट पेमेंट की इंफॉर्मेशन receipt द्वारा ले सकते हैं|
- अपना एटीएम पिन change कर सकते हैं|
- अपने प्रीपेड मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हैं|
- एक bank account से दूसरे बैंक के अकाउंट में money transfer भी कर सकते हैं|
- Instant cash withdrawal कर सकते हैं|
ATM cloning क्या है और इससे कैसे बचें ?
दरअसल cloning का मतलब है आपके credit card या फिर debit card के जैसा कोई और कार्ड जिसमें आप की same card की details दी गई हो|आमतौर पर हमें यह ATM cloning attack बड़े-बड़े शहरों में देखने को मिला है|ATM cloning में आपके card के जैसा एक और डुप्लीकेट ATM कार्ड बनाया जाता है और hackers की help से उसके pin का पता लगाया जाता है और आपके पैसों को चुरा लिया जाता है|ATM cloning attacks के मामले ज्यादातर card swiping मैं देखने को मिले हैं या फिर चुराए गए ATM cards में|
ATM cloning से कैसे बचें ?
सबसे पहले आप अपने credit card या debit card के back side में 3 digit cvv नंबर को किसी तरह scratch करके remove कर दें|
गलती से भी अपना mobile number credit card or debit card के ऊपर ना लिखें|
अगर आप card swipe करके bill payment करना चाहते हैं तो अपनी आंखों के सामने करें|किसी पर भी भरोसा ना करें और किसी को भी अपना कार्ड ना दें|
Conclusion - Friends शहरों में रहने वाले लोग तो ATM से भलीभांति परिचित होंगे पर गांव में रहने वाले लोगों को atm चलाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा|In this post what is ATM | working and full form of ATM in hindi कि हमने आपको पूरी जानकारी दी है| मैं उम्मीद करता हूं कि आपने मेरी यह पोस्ट पढ़कर atm के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त की होगी|
दोस्तों मैं चाहता हूं कि आप मेरी इस पोस्ट को दूसरों के साथ शेयर करें और मुझे कमेंट करके यह बताएं कि आप एटीएम का इस्तेमाल कब और कैसे करते हैं और अगर आपके पास भी एटीएम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी है तो मेरे साथ उसे share करना ना भूले|