Friday, May 8, 2020

off-page seo factor क्या होता है ? Latest off page seo techniques

दोस्तों हर blogger के मन में यही होता है कि वह ऐसी क्या technique अपनाएं जिससे कि उसका blog या फिर wordPress website search engine जैसे google, yahoo, bing के first page पर rank करें , जिससे कि वह अच्छी earning कर पाए |दोस्तों on page seo के बारे में तो आपने सुना होगा पर क्या आपने off page seo के बारे में भी सुना है की off page seo क्या होता है , off page seo क्यों करते हैं|आज कि इस post में हम आपके सवालों का जवाब अपने latest off page SEO techniques से देंगे| दोस्तों search engine मे एक अच्छी रैंकिंग और एक अच्छी earning  के लिए जितना on-page SEO जरूरी होता है उतना off page Seo factor भी है|

Seo किसे कहते हैं ?

Seo को हम search engine optimization के नाम से जानते हैं|seo का काम आपकी blog या फिर website पर high organic traffic लाना और visitors लाना होता है|दोस्तों अगर आप BLOG की Advanced Seo setting चाहते हैं तो मेरी इस post ध्यान से पढ़ें|

"Blogger blogspot post ka seo kaise kare(super secret trick)"


    On-page SEO क्या होता है ?

    Off-page SEO सीखने से पहले हम आपको थोड़ा on-page SEO से introduce करवाते हैं| on-page SEO   ही आपके website article को optimize करके Google के first page के search result मैं लाता है। on-page SEO को on-site SEO भी कहा जाता है|इसमें आपको blog or website के title, meta tag,  search description,header,permalink और images को optimize करना होता है जिससे कि आपका blog SEO friendly भी बन जाता है |Friends यदि आप on-page SEO के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मेरी नीचे दी गई  पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|
    "On page seo kaise Kare in hindi by simple google algorithms"

      Latest off page SEO techniques -off-page-seo क्या होता है ?



      off page seo क्या होता है Latest off page seo techniques 2020
      What is off page search engine optimisation 

      ऐसे बदलाव जो आप अपनी website के आर्टिकल को पब्लिश करने के बाद करते हैं उसे off-page SEO कहा जाता है|

        हम off-page SEO क्यों करते हैं ?

      हम ऑफ पेज seo इसलिए करते हैं ताकि हम अपनी वेबसाइट और उसके आर्टिकल्स को प्रमोट कर सके , उसकी search engine ranking position (serp) बढ़ा सकें|हम off-page SEO अपने domain की authority को बढ़ाने के लिए करते हैं, इसमें हमें High Authority domain के साथ backlink बनाना पड़ता है|ऑफ पेज एसईओ हम public को attract करने के लिए करते हैं , उन्हें यह बताने के लिए करते हैं कि हमारी online website पर आपको best possible results मिलेंगे|

      Off-page SEO करने का तरीका 



      ऑफ पेज एसईओ करने के लिए आपको अपने  blog or website की post को social media platforms जैसे कि Facebook ,Instagram ,WhatsApp, Twitter etc पर share करना होता है| Bing webmaster tool , Google webmaster tools, web directories मैं अपने आर्टिकल्स को सबमिट करना, guest posting करना (यानी दूसरों की वेबसाइट पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करना), high quality backlinks बनाना, quora जैसी वेबसाइट पर जाकर  questions के  answers देना|forum submission करना , दूसरों की वेबसाइट पर कमेंट करना और अपने आर्टिकल्स के लिंक को वहां छोड़ना आदि तरीके आते हैं|

      On page seo versus off page seo


      दोस्तों आप लोग सोचते होंगे कौन ज्यादा शक्तिशाली है |on page SEO या फिर off page seo तो हम आपको बता दे दोनों ही seo के महत्वपूर्ण अंग है| on-page SEO और off-page SEO में यही difference है कि off page seo हम आर्टिकल के बाहर करते हैं और on-page SEO हम आर्टिकल के अंदर करते हैं |ऑन पेज एसईओ में हम सबसे ज्यादा काम keywords से लेते हैं जबकि ऑफ पेज एसईओ में हम  backlinks और website के article submission में हम ज्यादा ध्यान देते हैं|
       
      Link building क्या है ? 

       मान लीजिए दो competitor है और दोनों ने quality content लिखा हुआ है और ऐसे में किसका content सर्च इंजन में ऊपर rank करेगा और किसका नीचे यह decide करेगी  लिंक बिल्डिंग| 

      link building आपकी साइट को index करवाने में भी मदद करती है|मान लीजिए मेरी एक website है, पर गूगल नहीं जानता मेरी वेबसाइट के बारे में और मैंने अपनी वेबसाइट का लिंक फेसबुक पर छोड़ दिया ऐसे में जितने भी मेरे फेसबुक के friends होंगे वे सब मेरे लिंक पर जाएंगे और जिससे कि मेरा लिंक बिल्ड होता जाएगा, मेरी audience बढ़ेगी, सर्च इंजन को भी मेरी वेबसाइट के बारे में पता चलेगा और मुझे एक good ranking मिलेगी और इसी process को Link building कहा जाता है| 

      Free blog directory का इस्तेमाल करें | 


      दोस्तों अगर आप quality backlinks चाहते हैं तो आप free blog directory websites पर जा सकते हैं |यहां पर आपको अपनी website के related category को choose करना होगा , और उसके बाद आप अपनी website का URL submit कर सकते हैं|ऐसा करने पर कुछ समय बाद आपको बहुत ही effective results मिलेंगे|दोस्तों मैं आपको कुछ directory submission websites बताने जा रहा हूं आप वहां जाकर अपना website का URL Submit कर सकते हैं|

      https://www.elecdir.com

        https://www.networkedblogs.com
          https://www.a1webdirectory.org
            https://www.boingboing.net
              https://www.technirati.com
                https://www.bloghub.com
                  https://www.bloggersnow.com
                    https://www.highrankdirectory.com
                      https://www.blogflux.com
                        https://www.blog-search.com
                          https://www.indiblogger.com
                            https://www.bloggingadda.com

                            Use of guest posting on others website

                            दोस्तों गेस्ट पोस्टिंग से ही आप समझ गए होंगे guest posting का मतलब क्या होता है ,जी हां दूसरों की website पर जाना guest बनकर और वहां पर अपनी blog post publish कर देना| दोस्तों कुछ ऐसी वेबसाइट्स होती हैं जो आपको free में article लिखने का offer देती है और बदले में आपको एक high quality backlink देती है साथ ही में कुछ पैसे भी देती है|लेकिन कुछ High domain Authority websites जिनकी search engine में एक अच्छी रैंकिंग है आप से उनकी वेबसाइट पर पोस्ट पब्लिश करने के लिए charges भी ले सकती है|

                            Exchanging of links

                            दोस्तों आप अपने किसी ब्लॉगर दोस्त के साथ link exchange  कर सकते हैं|इसके लिए आपको उसकी site पर comment  करना होगा या फिर एक link छोड़ना होगा और बदले में आपके मित्र को भी यही करना होगा|ऐसा करने पर आप और आपके मित्र को एक हाई क्वालिटी ब्लैक लिंग प्राप्त होगा|

                              To tie a knot with social media platforms

                             Social media platforms जैसे Twitter, Facebook, Instagram, LinkedIn, pin interest, Google Plus आपको nofollow backlinks प्रदान करते हैं और साथ ही आप इनसे high traffic भी प्राप्त करते हैं|ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की good growth होगी और search engine में भी उसे अच्छा प्राप्त होगा|दोस्तों आपकी help के लिए मैं आपके साथ इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की domain Authority, page Authority , page rank discuss करना चाहूंगा|

                            Social networking          DA    PA   PR
                                       Sites
                            Twitter                        100       97   10
                            Pin interest                100       96      9
                            Google Plus                100       96      9
                            Instagram                   100      97    10
                            LinkedIn                     100      97     9

                            Forum posting कैसे करें ?

                            Forum posting websites  वे online websites होती है जहां लोग अपने question messages के रूप में एक दूसरे से पूछते हैं और हमें भी उनके प्रश्नों के जवाब को messages ie link के रूप में देने होते हैं|आप नीचे दी गई websites से help ले सकते हैं|

                            http://www.chronicle.com/forums

                              http://www.careerbuilder.com
                                https://bbpress.org/forums/
                                  https://www.flickr.com/help/forum/en-us/
                                    http://www.addthis.com/forum


                                    Quora जैसी questions and answers वाली websites भी अच्छे बैकलिंक्स देती है|

                                    Questions and answers जैसी वेबसाइट जैसे कि हमने यहां quora का नाम बताया में login करने के बाद आप बहुत से प्रश्नों का जवाब अपने link के रूप में दे सकते हैं और वहां से unlimited traffic gain कर सकते हैं|नीचे दी गई quora जैसी same websites पर जाकर आप visit कर सकते हैं|

                                    https://www.quora.com/ 
                                    http://askville.amazon.com/
                                    https://answers.yahoo.com/ 
                                    http://www.ehow.com/ 
                                    http://www.blurtit.com/

                                    Backlinks  बनाते समय कुछ सावधानियां बरतें|

                                    दोस्तों जहां backlinks आपके लिए फायदेमंद हैं वहां नुकसानदायक भी हो सकते हैं|आपकी वेबसाइट रैंकिंग कम भी हो सकती है पर यदि आप हमारी बताई गई सावधानियों  का ध्यान रखेंगे तो भविष्य में आप एक सफल ब्लॉगर भी बन सकते हैं|

                                    उसी वेबसाइट से बैकलिंक बनाए जिसकी दोनों page Authority PA और domain Authority DA दोनों ही हाई होगी|

                                    ज्यादा spam वेबसाइट से backlink ना बनाएं ऐसा करने पर आपको नुकसान होगा, सर्च इंजन में आप की रैंकिंग कम होगी |कृपया उसका spam score अवश्य चेक करें|
                                    हमेशा trusted website से ही बैकलिंक बनाएं|

                                    अगर आप अपनी niche के अनुसार वेबसाइट से back link लेते हैं तो ऐसे में आपकी वेबसाइट high ranking  प्राप्त कर सकती है|

                                    जिस website से आप बैक लिंक बनाना चाहते हैं उस वेबसाइट की पहले अच्छे से जांच कर ले|

                                      Conclusion एक जरूरी सूचना दोस्तों मेरी एक बात हमेशा याद रखना आपका article google में rank आपके blogging Experience के कारण होता है|जितना समय Google crawling और indexing  में लगाता है उतना समय आपकी पोस्ट को rank करने में भी लगाता है , बस आपको थोड़ा patience रखना है और अपनी पोस्ट लगातार लिखते जाना है|दोस्तों मुझे उम्मीद है google आपको आपकी मेहनत का फल जरूर देगा|दोस्तों seo एक experiment है google के ऊपर जिसके कारण कभी हमें सफलता मिलती है तो कभी हम निराश हो जाते हैं|मेरी आपसे एक प्रार्थना है कि हमें निराश नहीं होना है हमें अपने काम करते जाना है और blogging में आगे बढ़ते जाना है|


                                      दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरी यह पोस्ट "off-page-seo factor क्या होता है ? Latest off page seo techniques" आपको जरूर पसंद आई होगी|मेरी इस latest off-page SEO technique से अपनी वेबसाइट की रैंकिंग increase कीजिए , natural organic traffic google से प्राप्त कीजिए और अपनी problems मेरे साथ नीचे  comment box में comment करके discuss कीजिए|एक बात और मेरी इस पोस्ट को दूसरों के साथ share करना ना भूले|
                                      धन्यवाद|

                                      6 comments:

                                      If you have any query please let me know