Showing posts with label Blogger sitemap. Show all posts
Showing posts with label Blogger sitemap. Show all posts

Tuesday, December 28, 2021

Sitemap ko dhyan se samjhe

Sitemap means site का पूरा नक्शा। इसमें website के सभी pages की जानकारी को बताया जाता है जैसे कि आपके website के articles में आपने किन-किन चीजों का उपयोग किया है और यह चीजें images, videos, internal linking, audio file आदि होती है। sitemap का उपयोग वही bloggers करते हैं जो रोजाना new post लिखने के साथ-साथ अपनी पुरानी posts को भी update करते हैं। इस लेख में आप क्या क्या सीखेंगे ?

Sitemap बनाने के फायदे 

2 Blogger ke liye Sitemap ko kaise banaya jaata hai?

Single step me sitemap kaise banaye? Shortcut method 

Sitemap ka google search console mei submission 

"Sitemap ko dhyan se samjhe"

Sitemap ko dhyan se samjhe

Sitemap के आखिर में .xml होता है और इसका बहुत ही सिंपल सा मतलब है extended markup language. इसका इस्तेमाल तभी किया जाता है जब आप की website पर बहुत सारी posts लिखी हुई होती है। यदि आपने अपना sitemap बनाया है तो google के crawlers को आपकी वेबसाइट को index  करवाने में और एक high rank दिलवाने में किसी भी प्रकार की कोई भी problem नहीं होगी। 

मैं आपको एक आसान सा उदाहरण देकर समझाता हूं। मान लीजिए आपकी website पर 100 - 150 articles है और आप उनमें से कोई दो तीन articles मैं कुछ new paragraphs जोड़ते हैं या फिर कुछ content को delete कर देते हैं। तो ऐसी स्थिति में आपको उन तीन articles को बार-बार search console में submit करने से बचने के लिए sitemap की help लेनी होती है। आपको सिर्फ sitemap को ही update करना है। आपकी all wordpress or blogger posts automatically update हो जाएंगी।

Sitemap को update करने से पहले आपको search console में submit करना होगा। और उससे भी पहले आपको यह पता होना चाहिए कि sitemap को कैसे बनाया जाता है ?

यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आप regularly अपने blog website को update करते हैं। मेरा कहने का मतलब यह है कि आप रोजाना एक blog post लिखते हैं और आप यह भी चाहते हैं कि आपके blog website पर high traffic आए जिससे कि आप अच्छा कमा सके। तो इसके लिए एक ही विकल्प है आप अपनी blog post को google search console or bing webmaster tool or yahoo search console में submit करें और अपने sitemap को भी। जिससे आपके blog traffic और earnings दोनों ही होने लगेगी। 

जिन लोग इसको हमेशा search engine traffic की प्रॉब्लम रहती थी और यही शिकायत रहती थी कि हमने blog  तो बना लिया लेकिन अब traffic कहां से लिया , sitemap ने उनकी प्रॉब्लम का समाधान निकाल लिया है।

Blogger ke liye Sitemap ko kaise banaya jaata hai? 

Sitemap को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक website पर जाना होगा Xml-sitemaps.com और यहां पहुंचते ही आपको अपनी वेबसाइट के यूआरएल को यहां पर enter करना होगा।और अब आप को start पर click करना है। और कुछ समय के लिए आपको यहां इंतजार करना होगा।यहां पर आपके वेबसाइट के url (uniform resource locator)  को crawl किया जाएगा और उसके बाद आपका sitemap तैयार होकर आपके सामने आ जाएगा।

Note - xml -sitemap.com केवल 500 pages का ही साइटमैप generate कर सकती है। 500 से ज्यादा sitemap generate करने के लिए आपको इसका pro version को खरीदना पड़ेगा।

Step 1 


Sitemap ko dhyan se samjhe

Step 2 

Sitemap ko dhyan se samjhe


Step 3

Sitemap ko dhyan se samjhe


Sitemap ko kaise submit kiya jaata hai?  

अब आपका sitemap पूरी तरह से create हो चुका है अब आपको अपने blogger settings में जाना होगा और वहां जाकर आप को custom robots.txt में generated sitemap को paste करना होगा।

Single step me sitemap kaise banaye? 

यदि आप single step में sitemap चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से बना सकते है आपको वेबसाइट www.labnol.org में जाना होगा। इसमें भी आपको अपनी website  का url डालना होगा और generate sitemap पर click करना होगा। उदाहरण के तौर पर आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Sitemap ko dhyan se samjhe
वैसे तो google पर आपको बहुत सारी वेबसाइट  मिल जाएंगी। sitemap बनाने के लिए लेकिन यहां मैंने आपको 1 - 2 website का उदाहरण देकर समझाया है।

Sitemap kaisa dikhta hai?

# Blogger Sitemap created on Tue, 28 Dec 2021 04:15:03 GMT
# Sitemap built with https://www.xyz.com/blogger/sitemap

User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /

Sitemap: https://xyz.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

यहां आपको सिर्फ xyz के बदले अपनी website के url को add करना है। URL add करने के बाद आप सिंपली अपने ब्लॉग में customs robot.txt option में copy करके paste भी कर सकते है आपको पूरा copy नहीं करना है आपको केवल (User-agent : * ..............) से कॉपी करने की प्रक्रिया को शुरू करना है।

Blogger mei sitemap kaise submit Kare? 

Sitemap बनाने के बाद आपको अपनी blogger की सेटिंग को open कर लेना है। अब आपको crawlers and indexing option में जाना है।नीचे दी गई चित्र की सहायता से आपको अपनी blogger की settings इस प्रकार कर लेनी है।

Sitemap ko dhyan se samjhe

 

Sitemap ka google search console mei submission 

Sitemap बनाने के बाद अब next step आता है वह यह है कि कि अब इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाए ? लेकिन आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अब आपको अपने sitemap को search engine में submit करना है और इसकी बहुत ही सरल प्रक्रिया है। यहां मैं आपको सिर्फ google search console/webmaster के बारे में ही बताऊंगा कि वहां sitemap कैसे सबमिट किया जाता है 

* सबसे पहले आपको google search console  में login कर लेना है।

* अब आपको left side में dropdown-menu में एक option दिखाई देगा sitemap का उस पर click करें।

Sitemap ko dhyan se samjhe


* अब sitemap में जाकर इस code 👇  को "Enter sitemap url" में copy कर लीजिए।

https://(  यहां पर अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालें। )/sitemap.xml 

और submit पर click करें। आपका साइटमैप successfully submit हो जाएगा। submission के बाद आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके कितनी posts search engine google में index कर रहे हैं और कितनी नहीं? Sitemap blogger blogspot post seo के लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण है।

Sitemap ko dhyan se samjhe

निष्कर्षSitemap ko dhyan se samjhne के लिए मैं आप सब का धन्यवाद करता हूं। मेरा लेख पढ़कर आपको यह समझ में आ ही गया होगा कि एक blogger के लिए sitemap कितना महत्वपूर्ण हो सकता है , अपने लेख में मैंने आपको दो तरीकों से sitemap बनाने की प्रक्रिया को बताया है। आप किसी भी प्रक्रिया से अपने sitemap  को generate कर सकते हैं। आपने अपना साइट मैप कैसे बनाएं। मुझे टिप्पणी करके बताइए और मुझे यह भी बताइए कि आप को साइटमैप का क्या फायदा मिला