Showing posts with label on page seo. Show all posts
Showing posts with label on page seo. Show all posts

Monday, April 20, 2020

On page seo techniques कैसे करें in hindi by simple google algorithms

Hello friends कैसे हो आप सब ? "The real world" के world में आप सब का welcome है | All new bloggers जो मेरी इस पोस्ट को read कर रहे हैं , क्या इंटरेस्टेड है अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर organic traffic लाने के लिए , latest on page seo techniques of 2020 सीखने के लिए और मेरे question "On page seo कैसे करें in hindi by simple google algorithms" का उत्तर पाने के लिए , तो मेरी इस पोस्ट को start से लेकर end तक ध्यान से read करें | वैसे तो keywords लगाना भी google algorithms का एक part है |लेकिन आपको अपनी पोस्ट में keywords कहां कहां पर लगाने हैं आज हम आपसे इसी प्रकार के कुछ seo secrets शेयर करना चाहेंगे |


On page seo कैसे करें in hindi by simple google algorithms

Friends जब भी आप किसी प्रॉब्लम में होते हो तो सबसे पहले आप उस प्रॉब्लम का solution सोचते हो , सर्च करते हो पर कहां पर ? Most of the persons google पर सर्च करते हैं because google world का सबसे बड़ा search engine है | For example school teacher ने आपको कोई होमवर्क दिया और आपको होमवर्क करने में बहुत problems आ रही है तो आप क्या करेंगे , आप google YouTube या फिर किसी website में visit कर अपनी प्रॉब्लम का solution सर्च करेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं यह searching process search engine optimisation से ही possible हो पाया है , क्योंकि आपको आपकी choice का रिजल्ट मिलता है |

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो on page seo search engine optimisation के बारे में तो हमारी इस पोस्ट पर विजिट करें|


पर आखिर हम seo करते क्यों है ? इसका बहुत ही सिंपल सा जवाब है search engine - google, yahoo, bing से organic traffic बढ़ाने के लिए | दोस्तों अगर कोई भी person गूगल में किसी topic के बारे में सर्च करता है तो वह हमेशा सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर ही विजिट करेगा , क्योंकि फर्स्ट पेज पर ही आपको top quality contents मिलेंगे | Google search result हमें millions of result दिखाता है लेकिन rank उन्हीं websites को करता है जो seo techniques को फॉलो करते हैं | Friends अगर आप सोच रहे हो कि अपने blog website पर organic  traffic कैसे लाएं , तो इसके लिए आपको on page seo technique learn करने की जरूरत पड़ेगी. In this post हम आपको  in hindi on page seo कैसे करें सिखाएंगे 

OFF PAGE SEO सीखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
On page seo kaise kare in hindi by google algorithms 

On page seo ही आपके website article को optimize करके google के first page के search result मे लाता है | On page seo को on site seo भी कहा जाता है | इसमें आपको blog or website के title, meta tag , header, search description, permalink and images को optimize करना होता है जिससे कि आपका blog seo friendly भी बन जाता है |

Organic traffic kaise laye ?

Friends आपको earning की टेंशन नहीं लेनी है , बस रोज का एक आर्टिकल आपको अपनी वेबसाइट में पोस्ट करना है | इससे आपकी earning भी होगी और  organic traffic भी आएगा | मेरे कुछ फ्रेंड्स social media sites जैसे facebook , twitter etc पर अपनी पोस्ट शेयर करते हैं | लेकिन जब आपका article quality content से भरा हुआ होगा तो traffic भी अपने आप आएगा , आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा , यह मेरा personal experience है |

 Factors on which on-page seo depends

1   Start हम TITLE से करेंगे , सबसे पहले आपको अपने title में keywords add करने होंगे | depend on your choice long tail keywords or short tail keywords . अगर आप अपनी blog post में short tails keywords का इस्तेमाल करके lengthy title बनाना चाहते हैं तो keywords को symbols( e.g. ||,- ,[ ] , ) लगाकर अलग अलग करें | For example आपका title है Raksha Bandhan celebrations|| kite flying|| rakhi. आपका title hamesha हमेशा H1 फॉर्मेट में ही होना चाहिए |
अगर आपका keyword Raksha Bandhan है और title है  "Raksha Bandhan कैसे मनाएं " तो इससे गूगल आपकी पोस्ट को एक अच्छा rank देगा |

2   हमेशा अपने आर्टिकल के फर्स्ट पैराग्राफ में keywords का इस्तेमाल करें |

3  "keyword stuffing" ना करें मेरा कहने का मतलब यह है कि अपने keywords को बार-बार एक ही पैराग्राफ में ज्यादा बार ना लिखें |

4   अपने keywords ko bold,  italics and underline करें जिससे कि सर्च इंजन भी पहचान पाए |
5.   Stop words का इस्तेमाल कम करने की कोशिश करें क्योंकि इससे content quality खराब हो जाती है | stop words जैसे कि 1) मुझे दिल्ली के लिए जाना है | (with stopword)
2) मुझे दिल्ली जाना है | (without stopword)

6.   Visitors के सामने हमेशा क्वालिटी कंटेंट ही प्रस्तुत करें क्योंकि एक बार अगर किसी को आपका content पसंद आ गया तो वह बार-बार आपकी वेबसाइट पर आएगा |

7.    Lsi keywords ie latent semantic indexing का प्रयोग करें | Means similar keywords Example - जैसे किसी photo को Image , pic, picture भी कहा जाता है |यह lsi keywords आपको Lsikeywords.com and lsigraph.com से मिल जाएंगे |

8.   दूसरे ब्लॉगर्स के कंटेंट को copy ना करें क्योंकि जो चीज पहले से ही google पर है उसे कॉपी करने से कोई भी फायदा नहीं है | यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी website ranking कम हो सकती है |

9.    Blog post का title हमेशा short लिखने की कोशिश करें क्योंकि short URL seo friendly होता है |

10. आपकी ब्लॉग वेबसाइट की loading speed कम होनी चाहिए | अपने webpage या फिर वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को check करने के लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम "google page insights" है |यहां पर जाकर आपको website URL (uniform resource locator ) डालना पड़ेगा , analyse option पर क्लिक करना होगा और कुछ समय के लिए wait करना होगा|आपके सामने जो रिजल्ट आएगा उससे आपको आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी पता चल जाएगी|"google page insights" का एक बहुत ही खास feature है , इसमें आप अपने ब्लॉगर की मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों की लोडिंग स्पीड को check कर सकते हैं , उसे improve भी कर सकते हैं|

Some more website speed boosters
1 gtmetrix.com
2 pingdom.com


11   Paragraphs and points का इस्तेमाल करें और paragraphs में अपने main keywords को target करें|

12.  अपने blog website के आखिरी paragraph में भी keywords का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करें |

Top best keywords research tools with my recommendation

  • Google adwords
  • Google corelate
  • Soovle
  • Ubersuggest
  • Wordstream free keyword tool
  • Wordtracker scout
  • Keyword shitter
  • Keyword In

13.  अपने आर्टिकल को जितना हो सके lengthy और meaningful बनाएं |

14.  सभी तरह के Heading tags जैसे कि H1,H2,H3,H4 format का यूज़ करें |

15.  Articles अपनी वेबसाइट की category के रिलेटेड ही लिखें जिस niche (topic) का use आपने अपनी website में किया हो |

16.  Also use "keywords" in your website url

17.  Images का प्रयोग करें | Image properties option में जाकर image title and alt title में अपने keywords add करें | images की loading speed भी कम करें | Always try to use webp images not JPEG , jpg, png because यह खुलने में ज्यादा समय लगाती है | अपनी images को webp images में convert करने के लिए webpconverter.com website पर जाएं | Images का name rename करें और उनका name वह रखे जो आपके keywords हैं | Example - 42556_sd_dd  image name ना रखें|

18.  अपनी वेबसाइट को दोनों mobile friendly और desktop friendly बनाने की कोशिश करें |

19. अपनी blog पर modifiers symbol add करें | example - "the real world address" , "website"  मतलब inverted commas में अपने keywords को रखें |

20.  Internal linking पर भी आपको ध्यान देना है , इसमें आपको अपनी कोई भी पुरानी पोस्ट का लिंक जिसकी गूगल में ranking अच्छी हो , को अपनी न्यू पोस्ट में लिंक के रूप में कहीं भी add कर सकते हैं |

21. यदि आप से आप की webpage की कोडिंग खराब हो गई है तो आप ऐसी स्थिति में "html.corrector" website पर visit कर सकते हैं | वहां आपको अपने uncorrected web page के URL (uniform resource locator)  को डालना है और कुछ ही देर में आपका uncorrected url wash होकर आ जाएगा , आप फिर से उसे अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं |

Latest on page seo techniques 2020 (practical)

Step 1 - सबसे पहले अपने blogger title में keywords को add करें , यहां मैंने on page seo को target किया है और यही on page seo का पहला step है|


Step 2 - अपने आर्टिकल के first paragraph में short tail keywords and long tail keywords को अच्छी तरह से जोड़ें|


Step 3 -  अपने टाइटल को हमेशा H1 heading format मैं ही सेट करें |


Step 4 - अगर आप smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो smartphone से , नहीं तो computer keyboard से image को rename करें और उसमें अपने keywords या फिर टाइटल add करें |


Step 5 -  Image properties में जाकर title text and alt text box में keywords को लिखें |


Step 6 - H1 heading format का प्रयोग सिर्फ title में करें और बाकी headings H2,H3,H4 को एक से ज्यादा बार लिख सकते हैं |



Step 7 - Post Labels में भी targeted keywords apply करें|

Step 8 - अपनी blog post का permalink भी दें , automatic Permalinks तो पहले से ही default set होता है | custom permalink में अपने keywords को ऐड करें| Custom permalink का उपयोग करके आप अपनी मर्जी से lenghty या फिर short title अपनी ब्लॉग पोस्ट पर रख सकते हैं |automatic permalink से custom permalink में जाने के लिए  revert to draft option पर क्लिक करें |



Step 9 - Search description में भी targeted keywords लिखें | पर याद रहे 150 words से ज्यादा ना लिखें क्योंकि google bots उन्हें ज्यादातर avoid ही करते हैं|




Step 10 - समय-समय पर अपनी वेबसाइट की speed  performance को भी check करते रहें |



Step 11 - Post के last paragraph में अपना पूरा title लिखे और उसे short में explain करें और साथ ही उसे modifiers / inverted commas में रखें|



 Step 12 - दोस्तों आखिर में आपको आपकी मेहनत का फल  मिलेगा | मेरी बताई गई settings ना केवल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाएगी बल्कि आप की वेबसाइट पर भर भर के ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी लाएगी |

Google search engine हमेशा अपने algorithms के आधार पर ही article को ranking देता है | Search engine हमेशा यह चाहेगा कि वे अपने यूजर्स को best possible result provide करें , वैसे तो google algorithms को understand करना थोड़ा difficult है | क्योंकि हर साल गूगल अपने algorithm को change करता है| According to latest data google five algorithms को फॉलो करता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है |
  • Panda
  • Penguin 
  • Humming bird
  • Fred
  • Pigeon
Friends अगर आप seo techniques को एक  proper way में अपने blog पर implement करेंगे तो यह sure है कि आपका ब्लॉग गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगा | On page seo वह operations है जो on the page आप अपने ब्लॉग पेज पर कर सकते हैं |

इसके अलावा off page seo में social media sharing , article submission in directory etc आते हैं | Videos and images का use आपके blog or website का time on page increase करेगा means visitors आपके blog या फिर website पर ज्यादा देर तक टिका रहेगा और इसके साथ ही आपका bounce rate भी कम होगा मतलब visitor आएगा, आपके पेज पर कुछ seconds रुकेगा और चला जाएगा | तो चलिए थोड़ा practical करते हैं on page seo का अपनी organic traffic बढ़ाने के लिए| 


भाइयों मुझे उम्मीद है कि आप सब अब सीख चुके होंगे कि "On page seo कैसे करें in hindi by simple google algorithms " , वैसे तो google algorithms को समझना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अपनी post का proper  तरीके से seo किया जाए तो आपकी post की ranking first page पर आने की 100% possibility बन जाती है|अगर आपको मेरे बताए गए किसी भी point में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं , Post read करने के लिए आप सब का धन्यवाद |