Monday, May 27, 2024

Low value content error problem solved in Hindi

 आजकल बहुत से bloggers को अपने ब्लॉग पर low value content की problem आ रही है। इसका कारण यह है कि ब्लागिंग में कंपटीशन बढ़ता जा रहा है। मुझे भी low वैल्यू कंटेंट की प्रॉब्लम आ गई थी और मैं अपनी प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व किया आज मैं यही आपको बताने वाला हूं। ऐसा जरूरी नहीं की new ब्लॉगर्स ही low वैल्यू कंटेंट एरर को फेस कर रहे हैं। जबकि पुराने bloggers को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हमने आपकी सहायता के लिए कुछ पॉइंट्स तैयार किए हैं। कृपया इन्हें रीड करें।

* सबसे पहले आपने अपनी वेबसाइट के लिए responsive theme select करनी है।

* आपको अपनी वेबसाइट पर काम से कम 25 आर्टिकल्स लिखने होंगे।

* लंबाई में सभी आर्टिकल्स 1000 शब्द के होने चाहिए।

* आजकल बहुत से ब्लॉगर्स chat gpt का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो उनकी वेबसाइट की क्वालिटी को डाउन कर रहा है। आपको इससे बचना चाहिए?

* हमेशा कंटेंट लिखते समय छोटे-छोटे पैराग्राफ का इस्तेमाल करें।

* याद रहे हमेशा low कंपटीशन कीवर्ड को ही सेलेक्ट करें।क्योंकि हाई keywords भी किसी समय low keyword शब्द की कैटेगरी में आता था। भला जो कंटेंट पहले से ही गूगल पर मौजूद है। उसे हाई ट्रॉफी की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

* कंटेंट हमेशा अपनी ऑडियंस के लिए लिखा ना कि गूगल के लिए।

Low वैल्यू कंटेंट एरर को हटाने में कितना समय लगता है?



 



आखिर कैसे ठीक करें गूगल के low वैल्यू कंटेंट एरर को?


मैं अपने अनुभव के आधार पर यह बताना चाहूंगा कि इसका कुछ निश्चित समय नहीं होता है। जैसे ही आप चित्र में दिखाई गई problem को सॉल्व कर देते हैं तो यह एक हफ्ते के अंदर remove हो जाता है।

जब भी आप अपने Adsense account को ओपन करते हैं तो लो वैल्यू कंटेंट एरर मैसेज आने पर कुछ निम्नलिखित मैसेज आपके सामने खुल जाते हैं जैसे

* Minimum content requirements - यह एरर इसलिए शो हो रहा है ताकि आप अपने कंटेंट को lenghty लिखें और detail में लिखें।कंटेंट हमेशा अपने ऑडियंस खुश करने के लिए ही लिखें न केवल गूगल को खुश करने के लिए।यदि आप शॉर्ट कंटेंट लिखते हैं तो आपको इस तरह के मैसेज का सामना करना पड़ सकता है।हमेशा यही कोशिश करें कि आपका कंटेंट अधिक से अधिक शब्दों में लिखा गया हो।

* webmaster quality guidelines - इस लाइन को पढ़ने मात्र से ही आप यह समझ गए होंगे जब भी आप कभी!अपने कंटेंट को web मास्टर में सबमिट करने के लिए जाते हो? वहां भी आपका कंटेंट एकदम से सबमिट नहीं होता। उसे सबमिट होने में कुछ समय लगता है।क्योंकि छोटे कंटेंट को वेबमास्टर सबमिट नहीं करता और जब web master भी submit नहीं करेगा तो आपका कंटेंट गूगल में भी शो नहीं होगा।यहां web मास्टर द्वारा आपको गाइड भी किया जाता है कि आपका कंटेंट किस प्रकार होना चाहिए?

* webmaster quality guidelines for thin
 content 

* Make sure your site has a unique high quality content and good user experience - इस लाइन का मतलब है कि आपको डुप्लीकेट कंटेंट से बचाना है। अब हम बात करेंगे की डुप्लीकेट कंटेंट किस प्रकार से बन सकता है -

1 यदि आप किसी दूसरी वेबसाइट से कॉपी पेस्ट अपनी वेबसाइट में करते हैं।

2 दूसरी वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी करना और फिर उसे ट्रांसलेट कर देना।

3 कंटेंट कॉपी करके synonym का use करना।

अपने कंटेंट को अपडेट ना करना मेरे कहने का मतलब यह है, आपको रोज अपनी वेबसाइट पर नए आर्टिकल्स पब्लिश करने पड़ेंगे। क्योंकि गूगल ज्यादा समय तक पुराने आर्टिकल्स पर ऐड नहीं दिखा सकता।

4 आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बहुत ही फास्ट होनी चाहिए। यदि आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड फास्ट नहीं है तो आपकी यह वेबसाइट पर आने वाली ट्रैफिक आपकी  वेबसाइट पर कम समय के लिए स्टे करेगी जिससे कि आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

5 मैं अपनी वेबसाइट पर हमेशा webp extension वाली images का use करता हूं क्योंकि यह बहुत ही जल्दी लोड होती है। jpeg फॉरमैट के मुकाबले।

6 अपनी वेबसाइट या फिर  वेब पेज की स्पीड को आप रेगुलर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको page insights पर जाकर अपना यूआरएल डालना होगा।

7 यदि आप बार-बार low वैल्यू कंटेंट एरर की प्रॉब्लम से परेशान है तो आपको इसके लिए कम से कम 15 posts और लिखनी पड़ेगी और गूगल में सबमिट करनी होगी। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो गूगल आपका अकाउंट deactivate कर देगा।

8 यूनिक क्वालिटी कंटेंट का अर्थ यह होता है कि गूगल मैं आपके कंटेंट के अलावा और कोई कंटेंट similar नहीं है।

9 आप अपनी वेबसाइट पर एडल्ट कंटेंट का इस्तेमाल नहीं करना है या फिर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी जैसी चीजों का।

10 आपको किसी भी तरह की कोई भी कॉन्फिडेंशियल इनफॉरमेशन को शेयर नहीं करना है, मेरा मतलब है।arms and weapons से रिलेटेड इनफॉरमेशन!

यदि आप  मेरी बताई गई सेटिंग Low value content error problem solved in Hindi का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में करेंगे तो बहुत जल्दी ही आप low वैल्यू कंटेंट error ऐडसेंस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।