Saturday, April 25, 2020

mpl pro app || free online money earning app


 क्या आप एक online app जिसका नाम mpl pro है से online earning करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं | Hello friends how are you? I hope आप सब fine होंगे | आज मैं आपको free online money earning app जिसका नाम mpl pro हैं के बारे में बताऊंगा  जिससे कि आप free online money earn कर सकते हैं| Friends मेरा आज का article आपके लिए बहुत खास होने वाला है , तो आप मेरी इस article को start से लेकर end तक ध्यान से पढ़ें|

Mpl pro (mobile premier league) || free online money earning app kaise download kare 

first of all friends हम गेम को डाउनलोड करना सीखेंगे आपको अपना google or chrome browser को open कर लेना है | उसके बाद आपको google search option मैं टाइप करना होगा mpl.live ( यह mpl website है) उसके बाद ही आपको नीचे डाउनलोडिंग link दिया होगा | जिसमें लिखा होगा download our android app , इस पर click करें और आपकी downloading start हो जाएगी |  यह mpl pro online app android version 5.1 or above को ही support करता है , तो इस तरह से आप mpl pro app डाउनलोड कर सकते हैं |



Mpl (mobile premier league) है क्या

Mpl ko हम mobile premier league के नाम से भी जानते हैं| यह एक online gaming platform है जहां आप game खेलने के साथ साथ free online money earn भी कर सकते हैं | Friends mpl mobile की advertisement आपने अपने television channels या फिर you tube पर भी देखी होगी | Apki knowledge के लिए हम बता दें कि इस mpl league के brand ambassador indian cricket team के captain Virat kohli है|

Mobile premire league में account कैसे create करें 

Friends जैसा कि हमने आपको इस mobile premier league mpl को कैसे download करने के बारे में बताया, अब हम आपको इस mobile app में account create करना सिखाएंगे | Mpl pro app ko download करने के बाद आपको इस application को open कर लेना है | अब step by step हमारे बताए गए steps को follow करें |

Step 1 : सबसे पहले आप अपने mobile number को submit करें , उसके बाद आपको ओटीपी fill कर लेना है और इस गेमिंग app में enter हो जाना है | इस एप्लीकेशन में आप अपने किसी फ्रेंड के द्वारा रेफरल कोड से भी एंटर हो सकते हैं ,ऐसा करने पर आपको कुछ extra tokens या फिर कुछ cash prize भी मिल सकता है |

Step 2 : Game में एंटी प्राप्त करते हैं ही आपको 20 token as a gift मिल जाएंगे | इन tokens का इस्तेमाल आप किसी भी गेम को खेलने में लगा सकते हैं|

Mpl app se money with draw कैसे करें ? 


 फ्रेंड्स जब आप इस application में tournaments and battles खेलते हैं और money earn करते हैं तो इस money को withdraw करने के लिए आपको KYC करवाना पड़ता है|अपने adhaar card , voter card or driving license की image अपलोड करके mpl application के owner को send करनी पड़ती है, जिससे कि वह आपकी आईडी की verification करके 24 hours के बाद आपको अपने paytm , UPI or bank में transfer करने की permission देता है| KYC का फुल फॉर्म "know your customer" होता है|


 जरूरी सूचना : यदि आप इस गेम को खेलने के लिए किसी भी तरह का VPN (virtual private network ) या फिर browser की incognito mode का इस्तेमाल करते हैं , तो आपको उसी समय बैन कर दिया जाएगा और future में आप फिर कभी भी इस गेम को नहीं खेल पाओगे और इस गेम को आप को फिर से खेलने के लिए एक नया अकाउंट बनाना पड़ेगा, एक नया mobile नंबर add करना पड़ेगा|

Chat with online friends : 


Games खेलने के साथ-साथ आप chatting के माध्यम से नए दोस्त भी बना सकते हैं|उन्हें चैलेंज कर सकते हैं और अपनी gaming skills भी बढ़ा सकते हैं|

Hero button :

 इस ऑप्शन में आप जाकर देख सकते हैं कि किस गेम में किस प्लेयर ने अच्छा रैंक लिया है|

Types of games in Mpl pro app? 

Friends इस app में आपको बहुत सारी games खेलने को मिलेगी जैसे कि 
1. Pool
2. Chess
3. Fantasy cricket 
4. Pub g
5. Free fire
6. Fruit Ninja 
7. Quiz
8. Runner no.  1
9. WCC
10. Mpl rummy
11. Mpl carrom 
12. Fantasy football 
13. Mpl ludo 
14. Mpl speed chees
15.Mpl football stars 
16. Poker
17. Fruit chop
18. Jems crush 
19.space breaker 
20. Monster truck 

Friends games की लिस्ट तो बहुत बड़ी है | लेकिन यहां मैंने आपको कुछ ही  गेम्स के नाम बताए हैं | Friends इस mpl app मैं wheel spin ऑप्शन भी है जिससे कि आप spin  करके बहुत सारे रिकॉर्ड और टोकन भी कमा सकते हैं |Games मैं जितना हाई आपका रेंक होगा आपकी अर्निंग भी उतनी ही हाई होगी|सबसे ज्यादा फायदा आपको टूर्नामेंट से होगा क्योंकि टूर्नामेंट में जीतने वाला अमाउंट दूसरी games के मुकाबले बहुत अधिक होता है|Tournament मैं रैंक के हिसाब से prize money डिस्ट्रीब्यूट होता है|High rank वाले को ज्यादा पैसा मिलता है और कम rank वाले को कम पैसा मिलता है|

Mpl pro app me games कैसे खेले ?

Friends ऊपर दी गई इमेज में जाकर all games के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपको वहां different types की गेम्स मिल जाएंगी, आप किसी भी गेम को सेलेक्ट करके अपनी मनपसंद गेम खेल सकते हैं | Leadership board  में  आप top game players का स्कोर और उनकी online earning भी देख सकते हैं | Wallet option का use money withdraw करने का होता है | My games आपकी गेम्स की रिपोर्ट को show करेंगी कि आपने कितनी games play की है , आप कितनी गेम्स जीते हैं और कितनी में हारे हैं | Videos option आपको token earning में मदद करेगा |

In the end of this post मैंने इस mpl pro app का पूरा review आपको दे दिया है क्योंकि यह free online money earning app हैं | आप इससे अच्छा money earn कर सकते हैं | यह आपकी  pocket money के साथ-साथ आपके मनोरंजन का भी साधन है I hope apko आपको मेरी यह post"mpl pro || free online money earning app" पसंद आई होगी मुझे कमेंट करके जरूर बताएं इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अपना एक्सपीरियंस भी मेरे साथ जरूर शेयर करें और साथ ही मुझे यह भी बताएं कि आपने किस खेल से कितना पैसा earn किया|

Monday, April 20, 2020

On page seo techniques कैसे करें in hindi by simple google algorithms

Hello friends कैसे हो आप सब ? "The real world" के world में आप सब का welcome है | All new bloggers जो मेरी इस पोस्ट को read कर रहे हैं , क्या इंटरेस्टेड है अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर organic traffic लाने के लिए , latest on page seo techniques of 2020 सीखने के लिए और मेरे question "On page seo कैसे करें in hindi by simple google algorithms" का उत्तर पाने के लिए , तो मेरी इस पोस्ट को start से लेकर end तक ध्यान से read करें | वैसे तो keywords लगाना भी google algorithms का एक part है |लेकिन आपको अपनी पोस्ट में keywords कहां कहां पर लगाने हैं आज हम आपसे इसी प्रकार के कुछ seo secrets शेयर करना चाहेंगे |


On page seo कैसे करें in hindi by simple google algorithms

Friends जब भी आप किसी प्रॉब्लम में होते हो तो सबसे पहले आप उस प्रॉब्लम का solution सोचते हो , सर्च करते हो पर कहां पर ? Most of the persons google पर सर्च करते हैं because google world का सबसे बड़ा search engine है | For example school teacher ने आपको कोई होमवर्क दिया और आपको होमवर्क करने में बहुत problems आ रही है तो आप क्या करेंगे , आप google YouTube या फिर किसी website में visit कर अपनी प्रॉब्लम का solution सर्च करेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं यह searching process search engine optimisation से ही possible हो पाया है , क्योंकि आपको आपकी choice का रिजल्ट मिलता है |

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो on page seo search engine optimisation के बारे में तो हमारी इस पोस्ट पर विजिट करें|


पर आखिर हम seo करते क्यों है ? इसका बहुत ही सिंपल सा जवाब है search engine - google, yahoo, bing से organic traffic बढ़ाने के लिए | दोस्तों अगर कोई भी person गूगल में किसी topic के बारे में सर्च करता है तो वह हमेशा सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर ही विजिट करेगा , क्योंकि फर्स्ट पेज पर ही आपको top quality contents मिलेंगे | Google search result हमें millions of result दिखाता है लेकिन rank उन्हीं websites को करता है जो seo techniques को फॉलो करते हैं | Friends अगर आप सोच रहे हो कि अपने blog website पर organic  traffic कैसे लाएं , तो इसके लिए आपको on page seo technique learn करने की जरूरत पड़ेगी. In this post हम आपको  in hindi on page seo कैसे करें सिखाएंगे 

OFF PAGE SEO सीखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
On page seo kaise kare in hindi by google algorithms 

On page seo ही आपके website article को optimize करके google के first page के search result मे लाता है | On page seo को on site seo भी कहा जाता है | इसमें आपको blog or website के title, meta tag , header, search description, permalink and images को optimize करना होता है जिससे कि आपका blog seo friendly भी बन जाता है |

Organic traffic kaise laye ?

Friends आपको earning की टेंशन नहीं लेनी है , बस रोज का एक आर्टिकल आपको अपनी वेबसाइट में पोस्ट करना है | इससे आपकी earning भी होगी और  organic traffic भी आएगा | मेरे कुछ फ्रेंड्स social media sites जैसे facebook , twitter etc पर अपनी पोस्ट शेयर करते हैं | लेकिन जब आपका article quality content से भरा हुआ होगा तो traffic भी अपने आप आएगा , आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा , यह मेरा personal experience है |

 Factors on which on-page seo depends

1   Start हम TITLE से करेंगे , सबसे पहले आपको अपने title में keywords add करने होंगे | depend on your choice long tail keywords or short tail keywords . अगर आप अपनी blog post में short tails keywords का इस्तेमाल करके lengthy title बनाना चाहते हैं तो keywords को symbols( e.g. ||,- ,[ ] , ) लगाकर अलग अलग करें | For example आपका title है Raksha Bandhan celebrations|| kite flying|| rakhi. आपका title hamesha हमेशा H1 फॉर्मेट में ही होना चाहिए |
अगर आपका keyword Raksha Bandhan है और title है  "Raksha Bandhan कैसे मनाएं " तो इससे गूगल आपकी पोस्ट को एक अच्छा rank देगा |

2   हमेशा अपने आर्टिकल के फर्स्ट पैराग्राफ में keywords का इस्तेमाल करें |

3  "keyword stuffing" ना करें मेरा कहने का मतलब यह है कि अपने keywords को बार-बार एक ही पैराग्राफ में ज्यादा बार ना लिखें |

4   अपने keywords ko bold,  italics and underline करें जिससे कि सर्च इंजन भी पहचान पाए |
5.   Stop words का इस्तेमाल कम करने की कोशिश करें क्योंकि इससे content quality खराब हो जाती है | stop words जैसे कि 1) मुझे दिल्ली के लिए जाना है | (with stopword)
2) मुझे दिल्ली जाना है | (without stopword)

6.   Visitors के सामने हमेशा क्वालिटी कंटेंट ही प्रस्तुत करें क्योंकि एक बार अगर किसी को आपका content पसंद आ गया तो वह बार-बार आपकी वेबसाइट पर आएगा |

7.    Lsi keywords ie latent semantic indexing का प्रयोग करें | Means similar keywords Example - जैसे किसी photo को Image , pic, picture भी कहा जाता है |यह lsi keywords आपको Lsikeywords.com and lsigraph.com से मिल जाएंगे |

8.   दूसरे ब्लॉगर्स के कंटेंट को copy ना करें क्योंकि जो चीज पहले से ही google पर है उसे कॉपी करने से कोई भी फायदा नहीं है | यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी website ranking कम हो सकती है |

9.    Blog post का title हमेशा short लिखने की कोशिश करें क्योंकि short URL seo friendly होता है |

10. आपकी ब्लॉग वेबसाइट की loading speed कम होनी चाहिए | अपने webpage या फिर वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को check करने के लिए आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम "google page insights" है |यहां पर जाकर आपको website URL (uniform resource locator ) डालना पड़ेगा , analyse option पर क्लिक करना होगा और कुछ समय के लिए wait करना होगा|आपके सामने जो रिजल्ट आएगा उससे आपको आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी पता चल जाएगी|"google page insights" का एक बहुत ही खास feature है , इसमें आप अपने ब्लॉगर की मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों की लोडिंग स्पीड को check कर सकते हैं , उसे improve भी कर सकते हैं|

Some more website speed boosters
1 gtmetrix.com
2 pingdom.com


11   Paragraphs and points का इस्तेमाल करें और paragraphs में अपने main keywords को target करें|

12.  अपने blog website के आखिरी paragraph में भी keywords का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करें |

Top best keywords research tools with my recommendation

  • Google adwords
  • Google corelate
  • Soovle
  • Ubersuggest
  • Wordstream free keyword tool
  • Wordtracker scout
  • Keyword shitter
  • Keyword In

13.  अपने आर्टिकल को जितना हो सके lengthy और meaningful बनाएं |

14.  सभी तरह के Heading tags जैसे कि H1,H2,H3,H4 format का यूज़ करें |

15.  Articles अपनी वेबसाइट की category के रिलेटेड ही लिखें जिस niche (topic) का use आपने अपनी website में किया हो |

16.  Also use "keywords" in your website url

17.  Images का प्रयोग करें | Image properties option में जाकर image title and alt title में अपने keywords add करें | images की loading speed भी कम करें | Always try to use webp images not JPEG , jpg, png because यह खुलने में ज्यादा समय लगाती है | अपनी images को webp images में convert करने के लिए webpconverter.com website पर जाएं | Images का name rename करें और उनका name वह रखे जो आपके keywords हैं | Example - 42556_sd_dd  image name ना रखें|

18.  अपनी वेबसाइट को दोनों mobile friendly और desktop friendly बनाने की कोशिश करें |

19. अपनी blog पर modifiers symbol add करें | example - "the real world address" , "website"  मतलब inverted commas में अपने keywords को रखें |

20.  Internal linking पर भी आपको ध्यान देना है , इसमें आपको अपनी कोई भी पुरानी पोस्ट का लिंक जिसकी गूगल में ranking अच्छी हो , को अपनी न्यू पोस्ट में लिंक के रूप में कहीं भी add कर सकते हैं |

21. यदि आप से आप की webpage की कोडिंग खराब हो गई है तो आप ऐसी स्थिति में "html.corrector" website पर visit कर सकते हैं | वहां आपको अपने uncorrected web page के URL (uniform resource locator)  को डालना है और कुछ ही देर में आपका uncorrected url wash होकर आ जाएगा , आप फिर से उसे अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं |

Latest on page seo techniques 2020 (practical)

Step 1 - सबसे पहले अपने blogger title में keywords को add करें , यहां मैंने on page seo को target किया है और यही on page seo का पहला step है|


Step 2 - अपने आर्टिकल के first paragraph में short tail keywords and long tail keywords को अच्छी तरह से जोड़ें|


Step 3 -  अपने टाइटल को हमेशा H1 heading format मैं ही सेट करें |


Step 4 - अगर आप smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो smartphone से , नहीं तो computer keyboard से image को rename करें और उसमें अपने keywords या फिर टाइटल add करें |


Step 5 -  Image properties में जाकर title text and alt text box में keywords को लिखें |


Step 6 - H1 heading format का प्रयोग सिर्फ title में करें और बाकी headings H2,H3,H4 को एक से ज्यादा बार लिख सकते हैं |



Step 7 - Post Labels में भी targeted keywords apply करें|

Step 8 - अपनी blog post का permalink भी दें , automatic Permalinks तो पहले से ही default set होता है | custom permalink में अपने keywords को ऐड करें| Custom permalink का उपयोग करके आप अपनी मर्जी से lenghty या फिर short title अपनी ब्लॉग पोस्ट पर रख सकते हैं |automatic permalink से custom permalink में जाने के लिए  revert to draft option पर क्लिक करें |



Step 9 - Search description में भी targeted keywords लिखें | पर याद रहे 150 words से ज्यादा ना लिखें क्योंकि google bots उन्हें ज्यादातर avoid ही करते हैं|




Step 10 - समय-समय पर अपनी वेबसाइट की speed  performance को भी check करते रहें |



Step 11 - Post के last paragraph में अपना पूरा title लिखे और उसे short में explain करें और साथ ही उसे modifiers / inverted commas में रखें|



 Step 12 - दोस्तों आखिर में आपको आपकी मेहनत का फल  मिलेगा | मेरी बताई गई settings ना केवल आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाएगी बल्कि आप की वेबसाइट पर भर भर के ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी लाएगी |

Google search engine हमेशा अपने algorithms के आधार पर ही article को ranking देता है | Search engine हमेशा यह चाहेगा कि वे अपने यूजर्स को best possible result provide करें , वैसे तो google algorithms को understand करना थोड़ा difficult है | क्योंकि हर साल गूगल अपने algorithm को change करता है| According to latest data google five algorithms को फॉलो करता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है |
  • Panda
  • Penguin 
  • Humming bird
  • Fred
  • Pigeon
Friends अगर आप seo techniques को एक  proper way में अपने blog पर implement करेंगे तो यह sure है कि आपका ब्लॉग गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करेगा | On page seo वह operations है जो on the page आप अपने ब्लॉग पेज पर कर सकते हैं |

इसके अलावा off page seo में social media sharing , article submission in directory etc आते हैं | Videos and images का use आपके blog or website का time on page increase करेगा means visitors आपके blog या फिर website पर ज्यादा देर तक टिका रहेगा और इसके साथ ही आपका bounce rate भी कम होगा मतलब visitor आएगा, आपके पेज पर कुछ seconds रुकेगा और चला जाएगा | तो चलिए थोड़ा practical करते हैं on page seo का अपनी organic traffic बढ़ाने के लिए| 


भाइयों मुझे उम्मीद है कि आप सब अब सीख चुके होंगे कि "On page seo कैसे करें in hindi by simple google algorithms " , वैसे तो google algorithms को समझना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अपनी post का proper  तरीके से seo किया जाए तो आपकी post की ranking first page पर आने की 100% possibility बन जाती है|अगर आपको मेरे बताए गए किसी भी point में कोई भी परेशानी आ रही है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं , Post read करने के लिए आप सब का धन्यवाद |

Wednesday, April 1, 2020

ai (artificial intelligence) kya hai ? artificial Intelligence ki types and uses, artificiaI intelligence applications

Friends Artificial intelligence का नाम आपने बहुत बार सुना होगा पर क्या आप जानते हैं की ai (Artificial intelligence) kya hai ? यह हमारे किस काम आती है और साथ ही हम artificial intelligence ki types and uses , artificial intelligence ki applications के बारे में भी discuss करेंगे | Friends अगर आप सब interested हैं artificial intelligence के बारे में जानने के लिए तो मेरी इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान से पढ़ें | Ai को हम Machine intelligence के नाम से भी जानते हैं|

ai (artificial intelligence) kya hai ?

ai (artificial intelligence) kya hai ? artificial Intelligence ki types and uses, artificiaI intelligence applications

Artificial intelligence computer science की ब्रांच है | John McCarthy का father कहा जाता है | AI की फुल फॉर्म से ही आप पता लगा सकते हैं कि इसका मतलब machines या फिर electronic devices से related हो सकता है |
जी हां artificial intelligence की आवश्यकता हमें इसलिए पड़ी ताकि हम machines से भी मनुष्य जैसा काम ले सके | With the help of Ai हम ऐसे computer, robots बना सकते हैं जो इंसानों की तरह काम कर सकते हैं |

किसी भी टाइप का कंप्यूटर या फिर रोबोट जो Ai की मदद से तैयार किए जाते हैं उनमें human की qualities program की जाती है ताकि humans का work load कम हो सके और कम समय में हम  ज्यादा से ज्यादा work complete कर सके|

For example - Hongkong की company Hanson robotics ने AI ki help se "Sofia robot" नाम का एक humanoid robot prepare किया है, यह robot first non human robot hai aur isme 60 facial expressions program kiye gaye hai, saath hi isse Saudi Arabia ki citizenship प्राप्त है| AI ki help se prepare ki gayi machines error free, accurate hoti hai, inke काम करने ki speed bhi fast hoti hai aur ye machines zada se zada data store karne mei perfect hoti hai. Aajkal toh hollywood  movies  mei bhi artificial intelligence ka use ho rha hai jaise 'star wars' , 'Captain Marvel' , 'Avengers infinity war' , 'Iron Man'.Bolloywood movie Robot me chitti Robot AI था|Friends movies ki list toh bohot badi hai par humne apko kuch famous movies ke naam yahan btaye hai.

artificial intelligence applications


1. Artificial Intelligence in Games - one of the most important role AI ka online games mei hai. Friends online games to aap sab play krte honge. Yahan mai kuch famous online games ke naam mention karunga jaise ki pub g , free fire , Clash of Clans etc. In sab games mein jo aap bots dekhte hain वे  sab "AI" ki live examples hai.

2. Artificial Intelligence in self-driving cars (autonomous cars)- Friends kya apne kabhi without driver car ko chalte hue dekha hai. Agar dekha hai to samaj jaaye ki ye AI ki help se hi possible huya hai. Self driving cars or driver less cars me different types ke sensors and softwares ka use hota hai jaise ki GPS, SONAR, LIDAR, RADAR, AI cameras etc jo car ko control karne mei perfect hote hai. Self driving cars ka use U.S.A me sabse zada hota hai. Aajkal toh drones bhi AI technology ka use kar rhe hai.

3. Artificial intelligence in factories and industries - Aajkal industries and factories bhi apne product manufacturing unit mei AI ka use kr rahe hai. Pehle aapne factories mei thousands of workers ko kaam krte huye dekha hoga , par ab workers ki counting km hoti dikhayi de rahi hai aur unhe machines and robots se replace kr diya gaya hai kyonki machines tired free hoti hai aur accurate result bhi deti hai. As a result hamare liye unemployment produce ho rahi hai.

4. Artificial intelligence in healthcare - Medical hospitals and health care industries bhi AI ka use kar rahe hai. In past hamare pass kisi bhi type ki machine or equipment available nhi hote thai lekin now a days with the advancement in technology hamare pass nayi-2 machines aa chuki hai jinki help se hum patients ka treatment low cost me kr sakte hai. "IBM watson" ek famous health care technology hai jo AI ko kaam me leti hai, aur iske saath hi bahot se health assistant bhi aa chuke hai jinki help se common disease ka treat ment bhi easy way me kr sakte hai. AI ne health care sector mei ek new revolution develop kiya hai.

5. Artificial intelligence  in education - Education sector mei bhi AI ka bohot important role hai . Computer classes , online classes , online examination etc sab artificial intelligence se linked hai. Students AI tutor ki help se apne ghar mei reh kar kisi bhi problem ka solution find kr sakte hai. Education sector mei bhi AI students ke liye vardaan bnkar aaya hai.
Friends AI ki various applications hai, different-2 field mei jaisi ki finance, banking, railways , private and public sector etc., pr blog ko lengthy naa karte hue humne apko kuch important applications se introduce karwaya hai.

क्या होती है machine learning ?

मशीन लर्निंग भी artificial intelligence की एक एप्लीकेशन है |इसमें coding  या programming  की जरूरत नहीं पड़ती है|इसमें मशीनों को इतना perfect और smart बना दिया जाता है कि वह अपने पिछले work experience के आधार पर अपने नए काम को पिछले काम के मुकाबले और improve कर सकती है|उदाहरण के तौर पर जब हम किसी shopping website जैसे कि amazon, flipkart, myntra पर कोई चीज search  करते हैं जैसे कि मैं shoes search करता हूं तो आपने देखा होगा कि आपको shoes से related ही advertisement  दिखाई देंगी, यह सब machine learning  के द्वारा ही संभव हो पाया है|

इसे भी पढ़ें|

artificial intelligence ki types and uses

Artificial intelligence को two types मैं categorise किया गया है|
1 weak AI
2 Strong  AI

1 Weak AI - weak AI ko narrow AI ke naam se bhi jana jaata hai aur ye particular task hi perform kr sakte hai. As compared to strong AI weak AI sochne ka kaam karte hai aur ye itne smart bhi nhi hote. Example 1 ke taur pr jab hum koi bhi computer game self(player) vs computer(player) khelte hai, to usme computer player ke move pehle se hi software dwara Store kiye हुए होते हैं|जिससे कि आपका interest और आप bore भी ना हो|ExampleVirtual Personal Assistants such as Apple’s Siri, google assistant , Corrina etc. This AI depends on humans. 

2 Strong AI - This AI is also known as general artificial intelligence . Strong AI me humans ki intelligence ka use kiya jaata hai. Ye difficult problems ka solution easily solve kr sakte hai. In strong AI machines humans ke jaisa sochti hai aur unke jaise kaam krti hai. In this AI, machines independent decision leti hai. But now strong AI exist nhi karti, lekin scientists ne predict kiya hai ki till 2030-2045 it may exist.

Uses - Presently Artificial Intelligence  Ka sabse zada use multinational companies kar rhi hai jaise apple, Microsoft ,  IBM , video AI company Valossa etc. AI e- commerce applications me bhi use kiya jaa raha hai jaise visual search, chatbots, aur automated product tagging

AI examples -

1 Siri - Siri apple ka personal assistant hai. Yeah feature apko sirf apple devices me hi milega. Siri machine learning "technology" concept ka use karke humari language ko understand karta hai.

2 google assistant - Friends google assistant ka feature apko all latest Android phones mei mil jayega . Basically ye feature physically challenged persons ko dhyan me rakhte hue banaya gaya hai jisse ki ve Voice command se apne phone ko access kr sakte hai. Iss option se aap apne phone ke kisi bhi option ko open close kr sakte hai. For example agar apne Bluetooth open karna hai to aap apni kisi bhi language me Bluetooth ko open and close karne ki command de sakte hai.

Conclusion Guys apko meri ye post "ai (artificial intelligence) kya hai? ai ki types and uses , artificial intelligence applications" kaisi lagi, muje comment karke btana zaroor. Aapke pass bhi agar artificial intelligence se related koi new update hai toh mere saath share zaroor kare aur  meri post ko bhi apne friends,  relatives ke saath share karna naa bhule.