दोस्तों अगर आप computer, laptop , smartphone , internet , websites आदि का इस्तेमाल करते हैं तो आपने कभी ना कभी Hacking का नाम तो सुना ही होगा | जी हां दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि Hacking क्या होती है , and Ethical Hacker कैसे बने | Hacker बनने के लिए कौन सा hacking course करें , ethical hacking kaise sikhe , Hacking legal है या illegal.
Hacking karke hacker kaise bane ! Ethical Hacker कैसे बने
आजकल हैकिंग के प्रति youngsters में बहुत ही craze है|हर कोई hacker बनना चाहता है और जानना चाहता है कि हैकिंग कैसे की जाती है | अगर hacking की definition बताई जाए तो साधारण भाषा में हम कह सकते हैं कि किसी के भी कंप्यूटर की कमजोरी को ढूंढ निकालना, मान लीजिए जैसे password या फिर उसकी कोई personal details और फिर उसे blackmail करना | ऐसी हैकिंग technique को illegal हैकिंग कहा जाता है और यह hacker द्वारा की जाती है | आप hacking app से भी कर सकते हैं |
Illegal hacking करने पर आपको fine के साथ-साथ सजा भी हो सकती है|जैसा कि मैंने आपको बताया कि हैकिंग hacker द्वारा की जाती है , पर हर बार हैकिंग को illegal कहना गलत होगा | कभी-कभी कुछ मल्टीनेशनल companies hackers hire करती हैं ताकि वे अपने डेटा और सिक्योरिटी कि strongness के बारे में जान सके
कि कोई उनकी security को नुकसान पहुंचा सकता है या नहीं|जिस प्रकार इस दुनिया में कुछ अच्छे लोग होते हैं तो कुछ बुरे , उसी प्रकार hackers भी कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे भी , तो चलिए समझते हैं कि हैकर्स कितने types के होते हैं और कैसे काम करते हैं |
Three Main Types of Hackers
* WHITE HAT - ऐसे hackers जो आप की permission लेकर आपके computer सिस्टम में एंटर होते हैं और आपके system की कमजोरियों को ढूंढ निकालते हैं और उन्हें फिक्स करते हैं वे white hat hackers कहलाते हैं|व्हाइट hat hackers हमेशा legal तरीके से काम करते हैं यह अच्छे hackers की श्रेणी में आते हैं | इनका काम दूसरों को परेशानी से निकालने का होता है|इन का दूसरा नाम ethical hackers है |
* BLACK HAT HACKER - Black hat hackers white hat hackers से बिल्कुल अलग होते हैं | ऐसे हैकर लोग बहुत ही बुरे होते हैं|क्योंकि यह दूसरों की पर्सनल डिटेल्स जैसे ATM card pin, password, database आदि को चुरा लेते हैं और बदले में उनसे high amount of money की डिमांड करते हैं|इनका काम दूसरों को परेशानी में डालने का होता है |
* GREY HAT - इनका काम न किसी को नुकसान पहुंचाना और ना किसी को फायदा देने का होता है|इनका काम अपनी hacking skills को improve करने का होता है | Grey hat hackers की type को ब्लैक hat हैकर एंड व्हाइट hat हैकर के बीच में रखा जाता है | ऐसे hackers में दोनों white and black hat hackers की quality पाई जाती है | अगर यह अपनी स्किल्स का उपयोग किसी की हेल्प करने के लिए करें तो यह व्हाइट हट हैकर है और यदि किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए करें तो यही ब्लैक हैट हैकर्स बन जाते हैं |
Click here to learn
Other Hacker Types -
• RED HAT - Red hat hackers का काम भी attack करने का ही होता है लेकिन यह अटैक उन hackers पर करते हैं जो दूसरों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं | इनका काम बुरे hackers के system पर access करने का होता है| अगर यह red हैकर्स अटैक करने में unsuccessful होते हैं , तो यह अपना attack दूसरों के system को slow down करने के लिये करते हैं |
• IMMATURE / NEOPHYTE - जो हैकिंग की दुनिया में नया होता है उसे immature or neophyte hacker कहा जाता है|इन hackers को हैकिंग के बारे में बहुत ही कम knowledge होती है | इनके पास अपनी कोई स्किल्स नहीं होती , यह internet से hacking codes को डाउनलोड करके दूसरों के computer system में भेजते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं | इन्हें 'N00B' भी कहा जाता है|
• SCRIPT KITTY - आप heading से ही पता लगा सकते हैं कि यह HACKERS सिर्फ दूसरों के द्वारा बनाए गए(program) script, codes का ही इस्तेमाल करते हैं, यह इतने experts नहीं होते है क्योंकि इनमें hacking skills कि कमी होती है , पर फिर भी इन्हें बहुत ज्यादा dangerous माना जाता है|
• ANONYMOUS GROUP - यह एक international hacking group है | इसके बारे में आज तक कोई भी पता नहीं लगा पाया है और ना ही आज तक इसके members का पता चल पाया है | इनकी intentions दूसरों को नुकसान पहुंचाने की नहीं है|इनका एक ही मकसद है कि इंटरनेट पर freedom of speech हो | इस ग्रुप की शुरुआत 2003 में हुई थी |
BLUE HAT HACKER - Blue hat hackers का काम किसी भी company के product या फिर data, apps or software मैं loopholes ढूंढने का होता है | loophole एक ऐसा hole होता है जिसके जरिए hacker आपके डाटा के साथ छेड़छाड़ कर सकता है| loopholes के कारण ही अधिकतर websites hack हो जाती है|लूप होल के जरिए भी hackers आपके system की security को crack कर सकता है |
ELITE HACKERS - Hackers की सभी types में से elite hackers सबसे हटके और अलग माने जाते हैं क्योंकि इनके पास जो skills होती हैं वह और किसी hacker के पास नहीं होती है , advanced tools and exploits सबसे पहले आपको इन्हीं के पास देखने को मिलेंगे|ऐसी elite hackers आपने free fire, pubg जैसी games में भी देखे होंगे |
Terms linked with Hacking -
हम आपको कुछ ऐसे शब्दों के बारे में बताएंगे जो आपने सुने तो होंगे पर आपको इनका उपयोग नहीं पता होगा जैसे
1. Backdoor - इसका नाम देखते ही आप समझ गए होंगे की backdoor पीछे के दरवाजे से एंट्री करने को बोलते हैं , पर हैकिंग की दुनिया में इसे trap door के नाम से भी जानते हैं | यह एक authorised and unauthorized access दोनों है और इसका इस्तेमाल आप ऐसे मान सकते हैं जैसे किसी स्मार्टफोन का पासवर्ड भूल जाने पर उसे Reset करना | दरअसल इसकी जरूरत इसलिए पड़ी ताकि सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम हो जाने पर backdoor के माध्यम से उसे ठीक किया जा सके | आसान भाषा में हम यह भी कह सकते हैं कि अपने सॉफ्टवेयर में enter होने का दूसरा रास्ता | उदाहरण के तौर पर हम आपको बताना चाहते हैं कि मान लीजिए आप अपने फेसबुक का लॉगिन पासवर्ड भूल चुके हैं तो ऐसे में आप forgot password के ऑप्शन को सिलेक्ट करके अपना new password set कर सकते हैं और यह सब बैकडोर का ही कमाल है |
2. Cracker - किसी भी कॉपीराइट सॉफ्टवेयर के फीचर्स को modify करना cracking process कहलाता है और इसी करने वाले को cracker कहते हैं |
3. Clone Phishing - In this method आपके email में कुछ इस प्रकार के fake link आते हैं। जिनका उद्देश्य आपका व्यक्तिगत इनफॉरमेशन को leak करने का होता है | यदि आपको अपने email में ऐसी link दिए गए है तो आपको इससे बचने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी अपनी व्यक्तिगत सूचना नहीं fill करनी चाहिए |
4. Logic Bomb - Logic bomb को Slag code के नाम से भी जाना जाता है | यह malicious code software में पाया जाता है और यह आपकी necessary files को automatically delete करता जाता है। इसकी एक time duration होती है। यह एक particulars time के लिए activate किया जाता है और अपना पूरा काम करके automatically deactivate हो जाता है।
5. Firewall - Firewall एक ऐसा software होता है जो आपके कंप्यूटर सिस्टम को security प्रदान करता है। अगर आपने अपने कंप्यूटर में firewall को इंस्टॉल कर के रख दिया है तो कोई भी unwanted person आपके कंप्यूटर के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।
6. Keylogger - यह सभी attacks में से सबसे खतरनाक attacks में से माना जाता है , इसमें user के keyboard को track किया जाता है और उसकी important information जैसे कि password को चुराया जाता है। यदि आप android phone इस्तेमाल करते हैं तो Google Play store से किसी भी तरह का कीबोर्ड इंस्टॉल करने से पहले उसे ध्यान से check कर ले क्योंकि कुछ लोग दूसरों की इंफोर्मेशन प्राप्त करने के लिए ऐसे fake keyboard apps play स्टोर पर अपलोड कर देते हैं और हम उनके जाल में फंसकर अपनी सारी इनफार्मेशन उन्हें दे देते हैं |
7 Phreaker - Phreaking का इस्तेमाल call tapping के लिए किया जाता है। इसमें telephone communication Network को break किया जाता है। इसमें national and International दोनों प्रकार की call tapping होती है।
8 social engineering - In social engineering लोगों को तरह-तरह का लालच दिया जाता है जैसे कि मान लीजिए, आपके नाम के ऊपर कोई lottery निकली है। जिसके लिए आप का pan card number, bank account number , adhar card number की details मांगी जाती है। आपको इन सब से बचना है और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी personal details नहीं देनी है।
9 Spam - यह से मिल सोते हैं जो बिना आपकी मर्जी के आपकी gmail account में आ जाते हैं। यह ऐसे emails होते हैं जो बार-बार आते हैं और 30 दिनों के बाद अपने आप ही delete हो जाते हैं। इसे junk mail or unsolicited mail भी कहते हैं।
10 Trojan - Trojan horse आपके मोबाइल या कंप्यूटर को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है। आमतौर पर आपने अपने मोबाइल या फिर pc में pop up message आता हुआ देखा होगा जिसमें लिखा होगा " Your mobile/pc is at risk download this software ".यह एक malicious program होता है जिससे की confidential information जैसे steal your password, change your data, corrupt your files को प्राप्त किया जा सकता है।
11 Worms - worms ऐसे virus होते हैं जो अपने आप को बार-बार repeat करते हैं। इसलिए इन्हें self-replicating computer virus भी कहा जाता है। यह computer memory में present होते हैं और इससे आपका system hang हो जाता है।
12 Vulnerability - vulnerability आपके कंप्यूटर की उन weaknesses को कहते हैं जिनका इस्तेमाल करके हैकर आपके सिस्टम को अपने control में ले सकता है। इसका दूसरा नाम ' loopholes ' है।
13 Virus - Virus की full 'form Vital information resource under seize' होता है। यह एक malicious code होता है। जिसका काम आपके सिस्टम को corrupt करना और आप के important data को damage करने का होता है।
14 SQL injection - Sql injection में SQL का मतलब structured query language है|यह भी एक high level language है जिसके माध्यम से आप किसी का भी password crack कर सकते हैं।
15 spoofing - spoofing attack में कंप्यूटर को इस प्रकार से धोखा दिया जाता है कि मानो कि वह real या fake ip address में differentiate ना कर सके। यह भी unauthorized gain access के लिए बना है|
Hacking Legal or illegal
दोस्तों जब आप अपनी hacking skill का use दूसरों को तंग करने के लिए करें तो यह illegal बन जाती है और जब आप इसका इस्तेमाल दूसरों की help करने के लिए करते हैं , उस समय यह आपके लिए legal हैं। Legal hacking or illegal hacking आप पर depend करती है।
Ethical hacking kaise sikhe ???
इसे सीखने के लिए आपको एक अच्छा hacking institute join करना होगा जैसे
1 University of Madras
2 International institute of information technology
3 lucideus tech put. Ltd Delhi
4 S.S Subodh Jain pg college, Jaipur
5 Indian school of ethical hacking, west Bengal
Benefits of ethical Hacking
1. इसके माध्यम से आप अपने useful data को recover कर सकते हैं।
2. यदि आपने ethical हैकिंग सीखी है तो कोई भी कंपनी आपको hire कर सकती है।
3. Ethical hackers को अच्छी सैलरी प्रदान की जाती है |
Losses of ethical hacking
1. इसका गलत इस्तेमाल करने पर आप को जेल भी हो सकती है।
2. कृपया इसका इस्तेमाल केवल educational purpose के लिए ही करें। इसका गलत उपयोग आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
3. आपका useful data hack होने पर आप blackmail के भी शिकार हो सकते है।
Important note - Hacking केवल एजुकेशनल purpose के लिए करें। कुछ नया सीखने के लिए करें। दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए ना करें। Ethical hacking के related experiments करने के लिए अपने सिस्टम का उपयोग करें या फिर जिसके सिस्टम पर आप एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं उस से permission ले ले |
Guys मेरी पोस्ट "Hacking karke hacker kaise bane" पढ़कर आपको हैकिंग के बारे में कुछ ना कुछ अच्छा जानने को जरूर मिला होगा। मुझे उम्मीद है की Hacking करके hacker कैसे बने से आप भलीभांति परिचित हो चुके होंगे। Future मैं एक अच्छा 'एथिकल हैकर कैसे बने ' ? उसके लिए आपको बहुत अच्छे से मेहनत करनी पड़ेगी। hacking course, Coding , operating system , programming , networking , windows operating system , fundamentals of network and security , python , Linux के बारे में पढ़ना और सीखना होगा। hacking websites से भी सिखी जा सकती है| Guys आप सब को मेरी पोस्ट कैसी लगी ? मुझे कमेंट करके बताएं और साथ ही मेरी पोस्ट को शेयर करके दूसरों तक पहुंचाएं।